मुंबई। मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में इस साल बॉलीवुड के सितारों का भव्य जमावड़ा देखने को मिला। ग्लैमर और सितारों से सजी इस पार्टी में तमन्ना भाटिया और कियारा आडवाणी अपने शानदार लुक्स से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हर साल की तरह इस बार भी दिवाली की रौनक बॉलीवुड में दिखने लगी है। इस साल दिवाली पर पहली पार्टी मनीष मल्होत्रा ने रखी, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे और कई सारे मॉडल्स भी पहुंचे। यहां पहुंचने वाले मेहमानों में रेखा भी शामिल थीं।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में कियारा-सिद्धार्थ से लेकर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया तक नजर आए। श्रद्धा कपूर, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे ने भी महफिल लूट ली।पार्टी में नोरा फतेही,जान्हवी कपूर ,सुहाना खान ,गौरी खान ,पूजा हेगड़े,दिशा पाटनी ,अनन्या पांडे ,श्रद्धा कपूर,तृप्ति डिमरी ,शर्वरी वाघ, करिश्मा कपूर,कृति सेनन ,उर्मिला मातोंडकर,शोभिता धुलिपाला,काजोल,अर्पिता शर्मा ,जेनेलिया डिसूजा,रितेश देशमुख,करण जौहर,अदार पुनावाला,खुशी कपूर,वेदांग रैना ,शाहिद कपूर और मीरा राजपूत समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स नज़र आये है
आगे देखे तस्वीरें
ऋचा चड्ढा और अली फजल की गर्ल्स विल बी गर्ल्स की पुरस्कार विजेता फिल्म का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर; 18 दिसंबर को भारत में होगी स्ट्रीम
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 का जलजला, बन रहे हैं नए रिकॉर्ड, 90 करोड़ हो सकती है कमाई
शेखर कपूर की मासूम : द नेक्सट जेनरेशन के लिए फोटोग्राफी निदेशक के रूप में अवनी राय के साथ जुड़ने की है अफवाह
Daily Horoscope