मुंबई । एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने लखनऊ के नवाबों के शहर में 'मिजार्पुर' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। रसिका को मिजार्पुर के दोनों सीजन में बीना त्रिपाठी की भूमिका के लिए बहुत प्यार मिला है और अब वह तीसरे सीजन के लिए अपनी भूमिका को फिर से करने के लिए तैयार है।
रसिका कहती हैं, "लखनऊ में शूटिंग हमेशा अद्भुत होती है, शहर की ऊर्जा और जीवंतता उत्साहजनक होती है। मैं हमेशा 'मिजार्पुर' की शूटिंग के लिए तत्पर रहती हूं, घर वापस आने का मन करता है। मैं अच्छे भोजन और एक अद्भुत शूटिंग के अनुभव की प्रतीक्षा कर रही हूं।"
श्रृंखला के दो सीजन में रसिका की भूमिका को काफी सराहना मिली थी।
'मिजार्पुर' सीजन 3 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और ईशा तलवार भी हैं, और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस, एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित है।
रसिका की आने वाली परियोजनाओं में 'अधूरा', 'स्पाइक', 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' और 'फेयरी फोक' शामिल हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीपक तिजोरी ने की यूलिया वंतूर की तारीफ, बोले- 'उनके फिल्मी सफर की शुरुआत देखना गर्व की बात'
राम चरण की पत्नी क्यों रखती है साई बाबा का व्रत? उपासना ने पोस्ट के जरिए किया खुलासा
वॉर-2 की शूटिंग पूरी, ऋतिक ने सोशल मीडिया के जरिए जताया सबका आभार
Daily Horoscope