मुंबई। आयुष्मान खुराना फिलहाल नॉर्थ ईस्ट में फिल्मकार अनुभव सिन्हा की एक शीर्षविहीन स्पाई थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में सफारी का आनंद लेने वाले अभिनेता का कहना है कि वाइल्ड लाइफ को लेकर वह हमेशा से ही उत्साही रहे हैं। आयुष्मान ने कहा, "वाइल्ड लाइफ को लेकर मैं हमेशा से ही उत्साही रहा हूं और मुझे सफारी पर जाना भी काफी अच्छा लगता है। मैं काजीरंगा नेशनल पार्क में गया हूं और वह मेरा बेस्ट टाइम था। गैंडों को देखकर वक्त बिताना मुझे बहुत अच्छा लगा।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यह भी कहा, "मैं इससे पहले मुदुमलाई वाइल्ड सैंचुरी में भी जा चुका हूं और वहां भी मुझे गजब का एहसास हुआ है और काजीरंगा में आने के बाद मुझे यह मानना पड़ेगा कि आने वाले समय में वाइल्ड लाइफ के लिए अपने पैशन को लेकर मैं कुछ करना चाहूंगा और अच्छी-अच्छी यादें बनाना चाहूंगा, जो जिंदगी भर साथ रहें।" (आईएएनएस)
दोनों का एक और गाना रांगला हुआ रिलीज, दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज
मास्टर ब्लास्टर में एक साथ नजर आएंगे संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला
इस तारीख को जारी होगा मिशन रानीगंज का ट्रेलर, अक्षय ने किया अनाउंस
Daily Horoscope