आपको 80 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा अभिनेत्री पूनम ढिल्लन तो याद ही होगी। लोग आज भी उनकी खूबसूरती के कायल है। आप ये सोच रहे होंगे की आज अचानक हम उनकी बात क्यों कर हैं अरे अरे... रूकिए। उनका जन्मदिन नहीं है और न ही वो कोई फिल्म करने वाली है। आपको बता दें कि इस खूबसूतर अदाकारा की बेटी भी कम खूबसूरत नहीं है। जी हां उनकी कुछ हॉट और गर्जियस तस्वीरें सामने आई। पूनम ढिल्लन को मात्र 16 साल की उम्र में 1977 में मिस इंडिया के खिताब जीता था। अपने जमाने में पूनम लाखों दिलों की धड़कन हुआ करती थी।
ज़ायेद ख़ान ने किया खुलासा – कैसे उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘दस’ के विज़ुअल स्टाइल को गढ़ने में निभाई अहम भूमिका
तन्वी द ग्रेट देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
मुनव्वर फारुकी के शो में शामिल हुईं खुशी मुखर्जी, बोलीं- 'मुझे गर्व महसूस हो रहा है'
Daily Horoscope