मेक्सिको| कोरोना वायरस के कारण जारी प्रतिबंधों के चलते मेक्सिको और कोस्टा रिका के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया गया है। दोनों देशों के फुटबॉल महासंघों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको और कोस्टा रिका के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन 30 सितंबर को मेक्सिको सिटी में होना था।
लेकिन कोस्टा रिका ने कहा है कि क्वारंटीन नियमों के कारण उनके पास इस मैच से हटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।
इस महीने की शुरुआत में, कोस्टा रिका टीम के अधिकारियों ने कहा था कि यदि देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 14-दिन के क्वारंटाइन को अनिवार्य रूप से नहीं हटाया तो मैच संभव नहीं होगा।
मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, महासंघ ने अपनी सरकार से अक्टूबर और नवंबर के लिए निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय मैच कार्यक्रमों की सुविधा के लिए बातचीत शुरू करने को कहा है।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मेक्सिको और कोस्टा रिका की राष्ट्रीय टीमों ने इस साल एक भी मैच नहीं खेला है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर
जमशेदपुर में 'डूरंड कप ट्रॉफी' का अनावरण, राज्यपाल ने बताया झारखंड के लिए गर्व का क्षण
अब महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ, हो गया आधिकारिक ऐलान
Daily Horoscope