बर्मिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां एजबेस्टन मैदान पर मैच में आईसीसी क्रिकेट फॉर गुड और यूनिसेफ के साझेदारी में चलाए गए वनडे फॉर चिल्ड्रन कैम्पेन का प्रचार किया गया। इस मैच के दौरान फंड जुटाने के लिए मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी वनडे फॉर चिल्ड्रन ब्रैंडेड किट पहनकर कई गतिविधियों में भाग लेते नजर आएंगे।
इस कैम्पेन से जमा किए गए धन को दुनियाभर में क्रिकेट खेले जाने वाले देशों में बच्चों के लिए यूनिसेफ द्वारा किए गए कार्यों को समर्थन प्रदान किया जाएगा। इसके जरिए यूनिसेफ यह सुनिश्चित करेगा कि बच्चों को सीखने, खेलने और स्वस्थ रखा जाए। टूर्नामेंट के प्रसारक स्काई और स्टार स्पोट्र्स भी यह सुनिश्चित करेंगे कि वनडे फॉर चिल्ड्रन कैम्पेन विश्व में अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचे।
आईसीसी के कमर्शियल पार्टनर भी इससे अपना समर्थन दे रहे हैं। एक बयान के अनुसार, इस मैच में हर चार हिट पर उबर 500 डॉलर जबकि हर विकेट पर बुकिंग डॉट कॉम 500 पाउंड डोनेट करेगा। ग्रे निकोलस ने इस अवसर पर एक बल्ला बनाया है जिसका 25 प्रतिशत यूनिसेफ को जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर
जमशेदपुर में 'डूरंड कप ट्रॉफी' का अनावरण, राज्यपाल ने बताया झारखंड के लिए गर्व का क्षण
अब महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ, हो गया आधिकारिक ऐलान
Daily Horoscope