हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही 10 विकेट से रौंद दिया। भारत ने पहला टेस्ट भी तीन दिन के अंदर ही पारी और 272 रन से जीत लिया था। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मिली जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। भारत को जीत के लिए 72 रनों की दरकार थी। पृथ्वी शॉ (33) और लोकेश राहुल (33) ने बिना नुकसान के 75 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
आज चायकाल के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 46.1 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। उमेश यादव ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया। सुनील अम्बरिस ने सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली। आज ही लंच से पहले भारत की पहली पारी 106.4 ओवर में 367 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत (92), अजिंक्य रहाणे (80) व पृथ्वी शॉ (70) अर्धशतक जमाने में सफल रहे।
कप्तान विराट कोहली ने 45 और रविचंद्रन अश्विन ने 35 रन का योगदान दिया। जेसन होल्डर ने पांच, स्टुअर्ट गेब्रियल ने तीन और जोमेल वारिकेन ने दो विकेट चटकाए। भारत ने सुबह अपनी पारी 308/4 रन से आगे बढ़ाई। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे। रोस्टन चेज (106) ने शतक और कप्तान जेसन होल्डर (52) ने अर्धशतक जमाया। उमेश यादव ने 6, कुलदीप यादव ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज को पछाड़कर नंबर 1 बनने के करीब दीप्ति शर्मा
भारत को वो स्पिनर, जिसने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से कीवियों को किया था परेशान
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ बेखौफ क्रिकेट खेलेगी: आयुष बडोनी
Daily Horoscope