नई दिल्ली। कप्तान ईशांत शर्मा की अगुआई में मेजबान दिल्ली ने पालम ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में महाराष्ट्र को बुरी स्थिति में पहुंचा दिया है। दिल्ली ने दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र के आठ विकेट महज 59 रनों पर ही गिरा दिए हैं। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 419 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की तरफ से ईशांत ने तीन विकेट लिए। नवदीप सैनी ने दो विकेट लिए।
मनन शर्मा ने एक विकेट लिया। ललित यादव ने दो सफलता हासिल की। महाराष्ट्र के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ें में पहुंच सके। राहुल त्रिपाठी ने 10, रोहित मोटवानी ने 12 रन और नौशद शेख ने 23 रन बनाए। इससे पहले दिल्ली ने नितिश राणा के 174 रनों की पारी के दम पर विशाल स्कोर बोर्ड पर टांगा।
पहले दिन के स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 260 रनों से आगे खेलने उतरी दिल्ली को दिन का पहला झटका मिलिंद कुमार (13) के रूप में लगा। निचले क्रम में ललित यादव ने नितिश का साथ दिया और 52 रनों की पारी खेली। नितिश 400 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 264 रनों की पारी खेली और 18 चौके तथा चार चौके लगाए। महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बाचाव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। चिराग खुराना ने तीन सफलता हासिल कीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर
जमशेदपुर में 'डूरंड कप ट्रॉफी' का अनावरण, राज्यपाल ने बताया झारखंड के लिए गर्व का क्षण
अब महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ, हो गया आधिकारिक ऐलान
Daily Horoscope