जकार्ता। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल ने बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। वहीं पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए हैं। सिंधु ने पहले दौर के मैच में इंडोनेशिया की हाना रामादिनि को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-10 से आसाना मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अगले दौर में सिंधु का सामना मलेशिया की गोह जिन वेई से होगा। वहीं ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने युफेई को एक घंटे और नौ मिनट तक चले मैच में 22-24, 21-15, 21-14 से हराया। इस जीत के साथ ही सायना ने युफेई से पिछले साल हांगकांग ओपन में मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है।
दोनों अब तक दो बार एक-दूसरे से भिड़ीं हैं और दोनों के बीच मुकाबलों का स्कोर अब 1-1 से बराबर हो गया है। दूसरे दौर में सायना का सामना चीन की ही खिलाड़ी चेन शियाओशिन से होगा। वहीं पुरुष एकल वर्ग में कश्यप को मलेशिया के वेई फेंग चोंग ने मात देते हुए उन्हें अगले दौर में जाने से रोक दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope