दुबई। भारत की स्मृति मंधाना को आईसीसी की साल 2016 की टी20 टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर इस टीम की कप्तान हैं। टेलर की अगुवाई में कैरेबियाई महिलाओं ने इस साल की शुरुआत में आईसीसी महिला विश्व टी20 खिताब जीता था।
टेलर, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और मंधाना के अलावा दो अन्य न्यूजीलैंड की खिलाड़ी राचेल प्रीस्ट और लेह कासपेरेक आईसीसी टीम में शामिल हैं। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ी मेग लेनिंग और एलिस पेरी, इंग्लैंड की हीथर नाइट और आन्या श्रुबसोल, वेस्टइंडीज की टेलर और दिएंद्रा डोटिन तथा दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस शामिल हैं।
आयरलैंड की किम ग्राथ को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। महाराष्ट्र की 20 वर्षीय बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति के 27 टी20 मुकाबलों में 17.66 के औसत से 424 रन हैं। उनका टॉप स्कोर 52 रन है। इसके अलावा स्मृति ने दो टेस्ट में 81 और 23 वनडे में 701 रन बनाए हैं।
सूजी बेट्स ने जीते ये दो अवार्ड
टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5
बर्मिंघम टेस्ट : एजबेस्टन में बड़ी जीत के करीब भारत, दूसरी पारी में लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 153/6
हैपी बर्थडे माही - वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी
जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
Daily Horoscope