धर्मशाला। मध्य प्रदेश की रणजी टीम के कप्तान देवेंद्र बुंदेला मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने उतरेंगे। टूर्नामेंट के अगले दौर में मध्य प्रदेश को बड़ौदा के खिलाफ मैच खेलना है। यह देवेन्द्र का इस टूर्नामेंट में 137वां मैच होगा। वह इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
इससे पहले रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के नाम था। बुंदेला रणजी ट्रॉफी के 83 साल के इतिहास में इतने मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बुंदेला के हवाले से लिखा है कि क्रिकेट ने मुझे अनुशासन सिखाया है।
उज्जैन जैसे शहर से आना जहां क्रिकेट का कोई इतिहास नहीं था, इसलिए मुझे पेशेवर क्रिकेट में समांजस्य बिठाने में थोड़ी बहुत परेशानी हुई थी। बुंदेला रणजी ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बुंदेला ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभी तक कुल 155 मैच खेले हैं और 44.45 के औसत से 9958 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 188 है।
इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope