भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित सेंट्रल जेल से फरार हुए आठ आतंकियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि आतंकी भागे या भगाए गए। दिग्विजय ने सिमी और बजरंग दल दोनों को एक जैसा संगठन बताते हुए ट्वीट किया, सिमी और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी। उन्होंने सिमी पर तो बैन लगा दिया, लेकिन बजरंग दल पर नहीं लगाया।
दिग्विजय ने कहा कि सिमी और बजरंग दल दोनों मिलकर दंगे कराते हैं। दिग्विजय ने यह जानना चाहा कि ये कैसा इत्तेफाक है कि खंडवा और भोपाल दोनों की जेलों से सिमी के आतंकी क्यों भागे। इन आतंकियों के जेल से फरार होने के पीछे गहरी साजिश की आशंका जाहिर करते हुए दिग्विजय ने ट्वीट किया कि सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाए गए हैं? जांच का विषय होना चाहिए. दंगा फसाद न हो, प्रशासन को नजर रखनी पड़ेगी।
यह भी पढ़े :वकील नेCJI को कहा हैंडसम,वे बोले-बाहर निकालो
यह भी पढ़े :राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़े हैं नशीली दवाइयों के तार
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope