नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को युवा खादी ब्रांड को लांच किया गया। इस ब्रांड की खास बात यह है कि यह नए तरह से युवाओं तक पहुंचाएगा। बहुराष्ट्रीय कंपनियों से प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए युवा खादी ब्रांड के अंतर्गत पहली बार खादी के जूते लांच किए गए हैं। देश में पहली बार खादी के जूते हाथ से काते और सिले गए हैं। युवा खादी ब्रांड और खादी के जूते देश को एक नया नजरिया देंगे। इस मौके पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद मनोज तिवारी, सांसद उदित राज, महंत आदित्य कृष्ण गिरि भी मौजूद थे।
डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
हिमाचल : नाले में उफान ने मचाई गांव में तबाही, उजड़े आशियाने, प्रभावितों ने लगाई मदद की गुहार
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश राजा का एनकाउंटर,इसी ने शूटर को भेजे थे हथियार
Daily Horoscope