जयपुर । बिजली की बढ़ी दरों को लेकर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस बुधवार को तहसील मुख्यालय स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है। वहीं प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि वसुंधरा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से कम बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है। मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्ष 2011, वर्ष 2012 और 2013 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली की दरों में 58 फीसदी की वृद्धि की थी, जबकि वसुंधरा सरकार ने सिर्फ 23 फीसदी बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि अब ये दाम आगे नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने महंगी दरों पर बिजली खरीद कर करोड़ों रुपयों का घाटा पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बिजली कंपनियों का घाटा कम किया। लेकिन अब बिजली विभाग उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी की बिजली मुहैया करवायेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को अच्छी सर्विस दी जाएगी।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope