नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कल्याण के दो व्यापारियों से गुरूवार को करीब 18
लाख रूपये की नकदी जब्त की गई है जिसमें से ज्यादातर नए नोट है। दूसरी ओर
जयपुर में बुध को दो व्यवसायियों से 36 लाख नकद जब्त किए गए।
महाराष्ट्र में कल्याण डिवीजन के पुलिस उपायुक्त सुनील भारद्वाज ने बताया
कि गुप्त सूचना पर खडकपाडा थाने ने कल्याण रेलवे स्टेशन पर एक होटल के पास
एक दो पहिया वाहन को रोका और दो व्यक्तियों को पकड लिया। उनके पास से करीब
18 लाख रूपये जब्त किए गए हैं।
एक व्यक्ति कपडा व्यापारी है जबकि दूसरा एक डेयरी का मालिक है। नकदी आयकर
विभाग को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि 17.44 लाख रूपये 2,000 रूपये के
नोटों में है और बाकी 100 और 50 के नोटों में है।
36 लाख रूपये के नोट बरामद...
इधर,जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र से बुध को पुलिस के विशेष दल-एसओजी ने
दो व्यवसायियों से दो हजार के नोटों में 35 लाख रूपये जबकि 100 के नोटों
में एक लाख रूपये बरामद किये हैं। एसओजी के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने
आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर व्यावसायी सुनील गुप्ता और प्रियांशु
गुप्ता से 35 लाख रूपये के दो हजार के नये नोट और शेष 100 रूपये के नोट
बरामद किए। दोनों को उस समय पकडा जब दोनों 35 लाख रूपये के पुराने नोटों को
25 प्रतिशत कमीशन पर नये नोटो में बदलवा रहे थे।
ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी
हफ्ते में दूसरी बार स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा असर : केजरीवाल
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
तमिलनाडु के निजी अस्पताल में आग लगने से 7 की मौत
Daily Horoscope