ढाका। बांग्लादेश जेल प्रशासन ने युद्ध अपराधी मीर कासिम को मृत्युदंड देने
की तैयारी पूरी कर ली है और उनके परिवार को शनिवार को काशिमपुर केंद्रीय
कारागार में उनसे आखिरी बार मिलने के लिए कहा गया है। जमात-ए-इस्लामी के
नेता और कट्टरपंथी पार्टी के कोषाध्यक्ष कासिम के परिवार ने उन्हें फांसी
पर लटकाए जाने को स्वीकार कर लिया है।
कासिम ने शुक्रवार को अपनी आखिरी उम्मीद यानी राष्ट्रपति से क्षमादान के
लिए आवेदन करने से इंकार कर दिया था।
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक कासिम की बेटी सुमैया राबिया ने एक फेसबुक पोस्ट
में कहा कि उनके पिता एक नरम दिल व्यक्ति हैं, जो हर बार अपने भाषण के
दौरान रोते थे।
सुमैया ने कहा कि उनका परिवार शायद उनसे अंतिम बार मिलने के लिए जाएगा और
उन्होंने उनके मृत्युदंड को स्वीकार कर लिया है। इससे उन्हें शहादत हासिल
होगी, जिसके लिए उन्होंने ताउम्र संघर्ष किया है।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope