ताजा मीडिया रिपोटर्स की मानें तो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने एक और सोलर सिस्टम खोज निकालने का पुख्ता दावा पेश किया है। आपको जानकार हैरानी होगी आप अकेले नहीं है इनमें पृथ्वी के आकार के सात प्लैनेट मौजूद हैं। [# यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जानकारी के मुताबिक इसके बाद दावा किया जा रहा है कि इनमें से तीन प्लैनेट में समुद्र भी है और यहां भविष्य में जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं। वैज्ञानिकों ने इसके सूर्य को ट्रैपिस्ट-1 का नाम दिया है।
दरअसल नासा ने ट्वीट किया कि नया रिकॉर्ड, हमारे सौरमंडल के बाहर आवासीय जोन में एक तारे के इर्द-गिर्द धरती के आकार के सात नए ग्रह मिले हैं।
ये ग्रह आकार में पृथ्वी जितने बड़े हैं और आवासीय जोन के दायरे में आते हैं।
यहां का सूर्य हमारे अपने सूर्य की तुलना में करीब 10 गुना बड़ा दिखेगा। इस सूर्य का रंग कुछ-कुछ सैमन मछली जैसी गुलाबी रंगत लिए हुए होगा।
वैज्ञानिकों को ट्रैपिस्ट-1 सबसे पहले साल 2010 में दिखा था। इसके बाद से ही खगोलशास्त्री यहां के ट्रांजिट्स पर नजर रख रहे हैं। 34 ट्रांजिट्स को साफ-साफ देखने के बाद वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इन्हें 7 ग्रहों की संज्ञा दी जा सकती है।
वहीं नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे वहां जीवन होने यानी एलियन्स की मौजूदगी की भी पूरी संभावना है।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope