नई दिल्ली| हार्ड डिस्क ड्राइव और डेटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने सोमवार को अपने दो नए सैनडिस्क पोर्टेबल एसएसडी लॉन्च किए, जिनका मकसद पहली जेनरेशन के मुकाबले लगभग दोगुना स्पीड प्रदान करना है। कंपनी के मुताबिक, सैनडिस्क एक्सट्रीम और सैनडिस्क एक्सट्रीम पीआरओ पोर्टेबल एसएसडी का निर्माण नए जमाने की हाई-क्व ॉलिटी कंटेंट की मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैनडिस्क एक्सट्रीम के 500 जीबी की कीमत 7,999 रुपये, 1 टीबी की कीमत 12,999 रुपये और 2 टीबी की कीमत 27,499 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 4टीबी मॉडल को अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
इसी के साथ सैनडिस्क एक्सट्रीम पीआरओ के 1 टीबी की कीमत बाजार में 19,999 रुपये है और 2टीबी की कीमत 34,999 रुपये है और इसके भी 4टीबी मॉडल को अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया जाएगा।
वेस्टर्न डिजिटल इंडिया में सेल्स विभाग के निदेशक खालिद वानी ने अपने दिए एक बयान में कहा, "सेगमेंट में एसएसडी की नई रेंज के साथ हमने नई एनवीएमई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए स्पीड के मामले में बाजी मार ली है और अपने डिजाइन में हमने मजबूत सामग्री का उपयोग किया है ताकि ये दिखने में ट्रेंडी भी लगे और टिकाऊ भी हो। इससे हमें भारी-भरकम फाइलों को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने में मदद मिलेगी।"
--आईएएनएस
गूगल मैप्स ने किए बड़े बदलाव, अब मुफ्त मिलेंगी यह सेवाएं
एयरटेल ने AI की मदद से 8 बिलियन स्पैम कॉल और 800 मिलियन स्पैम SMS की पहचान की
मुनाफे से घाटे में आई मोबिक्विक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुआ 6.6 करोड़ रुपये का नुकसान
Daily Horoscope