अब तक टेस्ला मोटर्स ने एक से बढ़कर एक लग्ज़री व फास्ट इलेक्ट्रिक कारों को सड़कों पर उतारा है। इस ब्रांड को लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों की निर्माता कंपनी के तौर पर ही जाना जाता रहा है। टेस्ला की सभी कारें न फीचर्स और न ही परफॉर्मेंस में किसी भी डीज़ल व पेट्रोल कारों से कमतर हैं। अब टेस्ला मोटर्स इलेक्ट्रिक ट्रक मार्केट में उतारने की तैयारी में है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव एलन मस्क ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी अगले महीने तक एक कदम और आगे बढ़ते हुए सेमी ट्रक के क्षेत्र में भी विस्तार करेगी। कंपनी बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक उतारेगा जो डीज़ल से चलने वाले ट्रक को कड़ी टक्कर देने वाले साबित हो सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एप्पल कार में आईफोन 3डी सेंसर आपूर्तिकर्ता द्वारा बनाए गए पुर्जे होंगे
भारत में रजिस्टर्ड 21.70 लाख से अधिक ईवी, सूची में यूपी सबसे ऊपर
टेस्ला लॉन्च करेगी ऐप में 'सोलर पावर चार्जिग' फीचर
Daily Horoscope