• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुरानी कार दो, नई Grand Vitara ले जाओ! मारुति सुजुकी की धमाकेदार स्कीम शुरू

Exchange Your Old Car for a New Grand Vitara! Maruti Suzuki Launches Exciting Upgrade Scheme - Automobile News in Hindi

अगर आपके पास मारुति की पुरानी कार है और आप अपग्रेड की सोच रहे हैं, तो अब आपके लिए सुनहरा मौका है। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई ग्रैंड विटारा SUV को आसान किस्तों में खरीदने की जबरदस्त योजना पेश की है। कंपनी ने इस स्कीम को पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया है।
क्या है स्कीम की खासियत?

—अगर आपकी मारुति कार 5 साल या 75,000 किलोमीटर तक चली है, तो आप उसे एक्सचेंज करके नई ग्रैंड विटारा खरीद सकते हैं।

—ग्राहक को सिर्फ बाकी रकम के लिए फाइनेंस कराना होगा, जिसमें डाउन पेमेंट आपकी पुरानी कार बन जाएगी।

—इस स्कीम के तहत नई SUV की EMI सिर्फ ₹9,999 प्रति माह होगी, जो सामान्य ईएमआई से करीब 20% कम है।

—ग्राहक को एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, जिससे डाउन पेमेंट और भी आसान हो जाएगा।

मिलेगा Buyback का विकल्प भी

मारुति के मार्केटिंग एंड सेल्स प्रमुख पार्थो बनर्जी ने बताया कि इस योजना में ग्राहक को 5 साल बाद अपने वाहन को मारुति को 50% सुनिश्चित मूल्य पर वापस बेचने का विकल्प भी मिलेगा। यानी अगर आप भविष्य में अपग्रेड या बदलाव करना चाहें, तो आपके वाहन का मूल्य तय रहेगा।

पायलट सफल रहा तो अन्य शहरों में भी स्कीम

बनर्जी ने बताया कि इस योजना की सफलता के आधार पर इसे भविष्य में अन्य मॉडलों और खास तौर पर कंपनी की आने वाली ई-विटारा तक विस्तार देने की योजना है। उन्होंने बताया कि ग्रैंड विटारा की 3 लाख यूनिट की बिक्री सिर्फ 32 महीनों में पूरी हो चुकी है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

ग्राहकों के लिए क्यों फायदेमंद है ये स्कीम?

—कोई अतिरिक्त डाउन पेमेंट की जरूरत नहीं

—पुरानी कार से सीधे अपग्रेड का विकल्प

—तयशुदा रीसेल वैल्यू का भरोसा

—कम ईएमआई में मिड-साइज SUV का मालिक बनने का मौका

मारुति सुजुकी की यह नई योजना न सिर्फ पुरानी कार मालिकों के लिए आकर्षक है, बल्कि उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो मिड-साइज एसयूवी की तलाश में हैं। कंपनी की योजना ग्राहकों को बिना बड़ी रकम खर्च किए अपग्रेड का अवसर देने की है — और वह भी सुनिश्चित सुरक्षा और आसान फाइनेंस के साथ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Exchange Your Old Car for a New Grand Vitara! Maruti Suzuki Launches Exciting Upgrade Scheme
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maruti grand vitara, old car exchange scheme, maruti finance plans, affordable emi car plans, maruti suv offers, grand vitara exchange deal, maruti suzuki grand vitara, car upgrade offers, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved