वॉशिंगटन। एलियंस को लेकर आए दिन कई प्रकार के दावे किए जाते है। लेकिन अब तक यह साबित नहीं हो पाया है कि एलियंस है या नहीं। एलियन को लेकर इटली की एक महिला ने सनसनी खेज खुलासे किए है। 44 वर्षीय गियोवन्ना पोद्दा ने दो साल पहले एलियंस से जुडा चौंकाने वाला दावा किया था। पोद्दा ने कहा था कि कि बचपन में ही एलियंस ने मुझे किडनेप कर लिया था और उसके साथ रेप किया गया।
पिंक कलर के साथ बिताए 40 साल, अब की शादी, तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी मिनी कपल की शादी
कैटवॉक करते रैम्प पर गिरी मॉडल, वीडियो वायरल
Daily Horoscope