बैंकॉक। लोग मन की शांति और अपने पापों का पश्चाताप के लिए मंदिर जाते है। थाईलैंड में एक ऎसा मंदिर है जो किसी "नर्क" से कम नहीं लगती। मेलऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, चियांग माई में नर्क मंदिर नाम से मशहूर "वैट मे कैट नोई" मंदिर में ऎसी कई भयानक मूर्तियां है। इसके अलावा कई ऎसी संरचनाएं हैं जो अत्याचार और पी़डा का प्रदर्शन करती हैं।
ये सभी संरचनाएं एक भिक्षु ने स्थापित की हैं, जो श्रृद्धालुओं को ये दिखाना चाहते थे कि पाप करने का परिणाम क्या होता है।
यह मंदिर जन्मदिन, शादी और अंतिम संस्कार के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन
गया है।
इस मंदिर की स्थापना बौद्ध भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन ने की थी। जिनके
मन में मंदिर के लिए एक विचार था। उन्होंने बताया कि मैं लोगों को डराना
चाहता था। मैं उन्हें नर्क और पाप से डराना चाहता था, उन्हें शर्म महसूस
करवाना चाहता था।
पुलवामा में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा
OMG: महिला के दिमाग में जिंदा मिला कीड़ा, दुनिया का पहला मामला
राजस्थान की महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
Daily Horoscope