नई दिल्ली। क्या आज जानते है हमारे देश में एक गांव ऎसा है जिसका आधा हिस्सा भारत में और आधा हिस्सा म्यांमार में है। आपको यह पढकर शायद थोडा अजीब लगे, लेकिन बिल्कुल सच्च है। इस गांव के लोग बिना वीजा के म्यांमार में जा सकते हैं। दरअसल, इस गांव का आधा हिस्सा भारत में तो आधा हिस्सा म्यांमार में है। यहां के राजा के घर के बीच से गुजरता है बॉर्डर। इस ट्राइब्स के राजा का नाम अंग नगोवांग है, जिनके अधीन लोंगवा समेत कुल 75 गांव आते हैं। वहीं, इनके घर के बीच से होकर म्यांमार और भारत का बॉर्डर गुजरता है। ऎसे में इनका परिवार खाना तो म्यांमार के हिस्से में खाता है, लेकिन सोने के लिए भारतीय सीमा का उपयोग करता है।
ताज दीदार करने आया पर्यटक मुख्य मकबरे पर करने लगा योग, वीडियो वायरल
चूहे का पीछा करते-करते कपड़े की दुकान में घुसा अजगर
दक्षिणी राजस्थान के वागड़ अंचल डूंगरपुर में थी एक अनूठी बेडियू परम्परा,जो कुप्रथा में बदलते ही हुई समाप्त
Daily Horoscope