वॉशिंगटन। नॉर्थ कोरिया पर अब तक सख्त रुख अपनाने वाले अमेरिका ने अब अपना लहजा नरम कर लिया है। ज्ञातव्य है कि नॉर्थ कोरिया द्वारा बार-बार मिसाइल परीक्षण और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर अमेरिका कई बार नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दे चुका है। अब अमेरिका ने लहजा नरम करते हुए कहा है कि वह नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन नहीं करना चाहता। अमेरिका ने कहा है कि हम नॉर्थ कोरिया के दुश्मन नहीं है। साथ ही अमेरिका नॉर्थ कोरिया से बातचीत करने को भी राजी हो गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमेरिका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने कहा है कि अमेरिका, नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहता। हांलांकि टिलरसन ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया को अपना न्यूक्लियर मिसाइल कार्यक्रम रोकना पडेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया अपने न्यूक्लियर मिसाइल कार्यक्रम को रोक देता है तो अमेरिका बातचीत के लिए तैयार है।
टिलरसन ने कहा कि हम नॉर्थ कोरिया के दुश्मन नहीं है और ना ही नॉर्थ कोरिया के लिए खतरा हैं। टिलरसन ने कहा कि आप हमारे लिए खतरा पैदा कर रहें, जिसका हमें जवाब देना होगा। ज्ञातव्य है कि अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सख्त रुख अपना रखा था। साथ ही नॉर्थ कोरिया के मसले पर ट्रंप ने चीन को भी घेरा था। अब टिलरसन ने कहा कि हम नॉर्थ कोरिया के हालात के लिए चीन को दोषी नहीं ठहराते।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope