नॉर्थ कोरिया पर अमेरिका का लहजा हुआ नरम, कहा-हम आपके दुश्मन नहीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 अगस्त 2017, 08:16 AM (IST)

वॉशिंगटन। नॉर्थ कोरिया पर अब तक सख्त रुख अपनाने वाले अमेरिका ने अब अपना लहजा नरम कर लिया है। ज्ञातव्य है कि नॉर्थ कोरिया द्वारा बार-बार मिसाइल परीक्षण और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर अमेरिका कई बार नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दे चुका है। अब अमेरिका ने लहजा नरम करते हुए कहा है कि वह नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन नहीं करना चाहता। अमेरिका ने कहा है कि हम नॉर्थ कोरिया के दुश्मन नहीं है। साथ ही अमेरिका नॉर्थ कोरिया से बातचीत करने को भी राजी हो गया है।

अमेरिका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने कहा है कि अमेरिका, नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहता। हांलांकि टिलरसन ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया को अपना न्यूक्लियर मिसाइल कार्यक्रम रोकना पडेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नॉर्थ कोरिया अपने न्यूक्लियर मिसाइल कार्यक्रम को रोक देता है तो अमेरिका बातचीत के लिए तैयार है।

टिलरसन ने कहा कि हम नॉर्थ कोरिया के दुश्मन नहीं है और ना ही नॉर्थ कोरिया के लिए खतरा हैं। टिलरसन ने कहा कि आप हमारे लिए खतरा पैदा कर रहें, जिसका हमें जवाब देना होगा। ज्ञातव्य है कि अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सख्त रुख अपना रखा था। साथ ही नॉर्थ कोरिया के मसले पर ट्रंप ने चीन को भी घेरा था। अब टिलरसन ने कहा कि हम नॉर्थ कोरिया के हालात के लिए चीन को दोषी नहीं ठहराते।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टिलरसन ने कहा कि इस हालात के लिए सिर्फ नॉर्थ कोरिया ही जिम्मेदार है। हालांकि उन्होंने भी यह कहा कि कोरिया के साथ महत्वपूर्ण आर्थिक संबंधों के चलते चीन का प्रभाव वहां ज्यादा है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने एक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसकी जद में अमेरिका तक था।

साथ ही नॉर्थ कोरिया ने धमकी दी कि अगर वॉशिंगटन की तरफ से सैन्य उकसाहट सामने आई तो इसका जवाब दिया जाएगा। किम जोंग ने पिछले शुक्रवार को मिसाइल परीक्षण के बाद कहा था कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका के किसी भी हिस्से पर हमला करने में समक्ष है।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर