नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे के बाद पैदा हुआ नेतृत्व संकट शनिवार को खत्म हो सकता है। कांग्रेस ने 10 अगस्त को अपनी कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर शनिवार को होने वाली पार्टी की बैठक में फैसला होगा। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास पर मुलाकात के बाद सूत्रों का कहना है कि मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद 25 मई को सीडब्ल्यूसी की एक बैठक में राहुल गांधी के अपने इस्तीफे (पार्टी अध्यक्ष पद से) की घोषणा के बाद से नेतृत्व पर स्पष्टता के अभाव को लेकर शशि थरूर और कर्ण सिंह जैसे पार्टी के कई नेताओं के चिंता जताने के बाद शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक होने वाली है।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने रविवार को कहा था, 'यह निर्णय हुआ है कि कांग्रेस कार्य समिति की अगली बैठक 10 अगस्त को सुबह 11 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में होगी। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला हो सकता है।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope