लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तराखंड के सीएम
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ही सीएम
ने उत्तराखंड और यूपी के बीच 17 साल से लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे पर
चर्चा की।
इस बैठक में दोनों ही प्रदेशों के परिसंपत्तियों से जुडे
विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम योगी ने त्रिवेंद्र
सिंह रावत को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मामलों का निपटारा किया जाएगा।
आपको
बता दें कि इससे पहले रविवार को लखनऊ पहुंचे रावत ने उत्तर प्रदेश को अपना
बडा भाई बताया और कहा कि पिछले 17 सालों से उत्तराखंड को जो हक नहीं मिल
पाया है, उसे मांगने के लिए ही वे लखनऊ आए हैं।
रावत ने कहा कि यूपी
से अलग हुए 17 साल बीत गए, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने परिसंपत्तियों के
बंटवारे के मामले को हल करने को लेकर सार्थक पहल नहीं की। इस वजह से नहरों,
भूमि और भवनों के अलावा जमरानी बांध में हिस्सेदारी नहीं तय हो पाई है।
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन से पैदा की जा रही बिजली में भी
उत्तराखंड को हिस्सा नहीं मिल पा रहा है।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope