बहराइच (रुपईडीहा)। थाना क्षेत्र रुपईडीहा में 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी की बीती रात पुलिस और स्वाट टीम से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अजमेर पुत्र गुलाम वारिस, निवासी बढ़ईया, ने हाल ही में एक 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और नेपाल भागने की कोशिश में था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की घेराबंदी
बीती रात पचपकड़ी गांव के पास मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही रुपईडीहा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लगी।
देसी तमंचा बरामद
पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा भी बरामद किया है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “घटना गंभीर थी, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार लगी हुई थीं। नेपाल भागने की सूचना पर घेराबंदी की गई, जिसमें मुठभेड़ के दौरान उसे पकड़ लिया गया।”
पुलिस ने कहा कि बच्ची को न्याय दिलाने के लिए तेजी से चार्जशीट दाखिल कर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति जिनपिंग से की मुलाकात, भारत-चीन संबंधों पर हुई चर्चा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
अमरनाथ यात्रा : 2.20 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope