• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जर्जर छज्जे ने ली दो मासूमों की जान : खेलते समय हुआ दर्दनाक हादसा

Dilapidated balcony took the lives of two innocent children: Painful accident happened while playing - Bahraich News in Hindi

बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम बहराइच। जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी जब जर्जर मकान के छज्जे के नीचे खेल रहे दो मासूम बच्चे अचानक भरभराकर गिरे मलबे के नीचे दब गए। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा हाकिम गांव में हुआ जहां कृष्ण (10 वर्ष), पुत्र बंसराज और शनि (12 वर्ष), पुत्र भुखन, जर्जर मकान के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे छज्जे के बिल्कुल नीचे पहुंच गए और अचानक वह छज्जा गिर गया। हादसे के वक्त दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गांव के पूर्व प्रधान सरनाम अली ने बताया कि मृतक परिवारों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा भरकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार नानपारा अंबिका चौधरी और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि शनि अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था, छोटा भाई आदित्य अभी छोटा है। वहीं कृष्ण का एक छोटा भाई अरविंद है। घटना के समय दोनों परिवारों के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।
स्थानीय लोगों की मानें तो जिस मकान का छज्जा गिरा, वह लंबे समय से जर्जर स्थिति में था, लेकिन किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया। अब यह लापरवाही दो मासूमों की जान ले गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे खतरनाक जर्जर भवनों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dilapidated balcony took the lives of two innocent children: Painful accident happened while playing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dilapidated, balcony, two innocent, children, painful accident, happened, while playing, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bahraich news, bahraich news in hindi, real time bahraich city news, real time news, bahraich news khas khabar, bahraich news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved