बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
बहराइच। जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी जब जर्जर मकान के छज्जे के नीचे खेल रहे दो मासूम बच्चे अचानक भरभराकर गिरे मलबे के नीचे दब गए। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, यह हादसा हाकिम गांव में हुआ जहां कृष्ण (10 वर्ष), पुत्र बंसराज और शनि (12 वर्ष), पुत्र भुखन, जर्जर मकान के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे छज्जे के बिल्कुल नीचे पहुंच गए और अचानक वह छज्जा गिर गया। हादसे के वक्त दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गांव के पूर्व प्रधान सरनाम अली ने बताया कि मृतक परिवारों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा भरकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार नानपारा अंबिका चौधरी और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि शनि अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था, छोटा भाई आदित्य अभी छोटा है। वहीं कृष्ण का एक छोटा भाई अरविंद है। घटना के समय दोनों परिवारों के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है।
स्थानीय लोगों की मानें तो जिस मकान का छज्जा गिरा, वह लंबे समय से जर्जर स्थिति में था, लेकिन किसी ने उस ओर ध्यान नहीं दिया। अब यह लापरवाही दो मासूमों की जान ले गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे खतरनाक जर्जर भवनों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी को रोका जा सके।
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope