1 of 1
उदयपुर सांसद रावत का तीखा हमला : कहा-BAP बन गई लुटेरी गैंग, फैला रहे आदिवासी-हिंदू विरोधी नैरेटिव
khaskhabar.com: सोमवार, 02 जून 2025 2:52 PM
उदयपुर। एक साल के संसदीय कार्यकाल की समीक्षा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पार्टी को "लुटेरी गैंग" बताते हुए कहा कि BAP जनता को गुमराह कर रही है और आदिवासी समाज के नाम पर बेईमानी का नया इतिहास रचा जा रहा है।
डॉ. रावत ने सीधे तौर पर बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वतकांड का हवाला देते हुए कहा, “जो लोग आदिवासी अस्मिता की बात करते हैं, वही सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। BAP अब एक संगठित भ्रष्टाचारी गिरोह में बदल गई है।”
"आदिवासी विरोधी और हिंदू विरोधी नैरेटिव फैला रही BAP"
सांसद रावत ने BAP पर वैचारिक हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी एक सोची-समझी साजिश के तहत "आदिवासी हिंदू नहीं हैं" जैसे बयान देकर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस विचारधारा को वेरियर एल्विन और ब्रिटिश कालीन मिशनरी एजेंडे से प्रेरित बताया।
“ये लोग अंग्रेजों के समय की वही विभाजनकारी सोच दोहरा रहे हैं जो आदिवासियों को हिंदू समाज से अलग बताने की कोशिश करती थी,” रावत ने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि BAP न केवल धर्म के आधार पर समाज में विभाजन कर रही है, बल्कि शिक्षा, महिला गरिमा और क्षेत्रीय विकास जैसे मुद्दों को भी पीछे धकेल रही है।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद पर वसूली के आरोप
डॉ. रावत ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रोत स्थानीय प्रतिनिधियों जैसे विधायक, प्रधान और सरपंचों से संगठित वसूली करवा रहे हैं। रावत ने यह भी दावा किया कि इस प्रकार की गतिविधियां लोकतंत्र और प्रशासन की गरिमा को ठेस पहुंचा रही हैं।
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले- सुरक्षा को वोट की राजनीति से ऊपर रखें
'ऑपरेशन सिंदूर' पर पूछे गए सवाल पर रावत ने स्पष्ट कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है, इसे राजनीतिक वोटबैंक की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि “रक्षा और राष्ट्रहित सर्वोपरि है। इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी देश की एकता को कमजोर करती है।”
कांग्रेस पर भी बोला हमला : 'गांधी छोड़, परिवारवाद तक सिमट गई पार्टी'
सांसद रावत ने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस ने गांधी और गांधीवाद को छोड़कर केवल वंशवाद को अपनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान जैसे नैरेटिव का इस्तेमाल कर देशविरोधी मानसिकता को हवा दे रहे हैं।”
राजनीतिक समीकरणों की नई तस्वीर
डॉ. मन्नालाल रावत का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके संसदीय रिपोर्ट कार्ड की प्रस्तुति से कहीं अधिक विपक्षी दलों पर हमला करने का मंच बन गया। यह स्पष्ट है कि आगामी पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर मैदान गर्म हो चुका है और हर दल अपने-अपने नैरेटिव को धार देने में जुटा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि BAP और कांग्रेस पर केंद्रित इस हमले का उद्देश्य भाजपा की जनजातीय क्षेत्रों में पकड़ को और मज़बूत करना है। विशेष रूप से तब, जब आदिवासी समाज को लेकर वैचारिक ध्रुवीकरण और सामाजिक विमर्श तेज़ हो रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे