1 of 1
उपखंड कार्यालय में 50000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया वरिष्ठ सहायक और उसका दलाल
khaskhabar.com: गुरुवार, 20 मार्च 2025 6:38 PM
बूंदी। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी मारूती नन्दन पुत्र रामदेव नागर, निवासी रविन्द्र कॉलोनी नैनवा पुलिस थाना नैनवा हाल वरिष्ठ सहायक (रीडर) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी के लिए सह आरोपी लक्ष्मीकांत पुत्र नंदलाल खन्ना निवासी वार्ड न. 4 नैनवा, खारा कुआ पुलिस थाना नैनवा हाल सफाईकर्मी कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी को 50000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ए.सी.बी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी द्वारा परिवादी के उपखण्ड कार्यालय नैनवा में लम्बित वाद में स्टे आदेश करवाने की एवज में 50000 रूपये रिश्वत राशि मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी के कालुराम रावत उप महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज, के सुपरवीजन में टी.एल.ओ. झाबर मल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी मारूती नन्दन पुत्र रामदेव नागर निवासी रविन्द्र कॉलोनी नैनवा पुलिस थाना नैनवा हाल वरिष्ठ सहायक (रीडर) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी के लिये सह आरोपी लक्ष्मीकांत पुत्र नंदलाल खन्ना, निवासी वार्ड न. 4 नैनवा, खारा कुआ पुलिस थाना नैनवा हाल सफाईकर्मी कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नैनवा जिला बूंदी को 50000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे