• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत की तेजी से बढ़ती EV कंपनी Ather Energy, Ather Rizta ने एक साल में पार किया 1 लाख बिक्री का आंकड़ा

Indias fastest growing EV company Ather Energy, Ather Rizta crossed 1 lakh sales mark in a year - Automobile News in Hindi

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपनी खास पहचान बना ली है। कंपनी का नया फैमिली-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) लॉन्च के सिर्फ एक साल के अंदर 1 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है। यह सफलता एथर की रणनीति और उपभोक्ता की बदलती प्राथमिकताओं का जीता-जागता प्रमाण है।
Ather Rizta की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि


एथर रिज्टा को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था और डिलीवरी जुलाई 2024 से शुरू हुई। मात्र 10 महीनों में ही 99,691 यूनिट्स की बिक्री कर, यह स्कूटर देश में फैमिली यूज के लिए लोकप्रियता का नया मानदंड बन गया। मई 2025 की शुरुआत में अतिरिक्त 309 यूनिट्स की बिक्री के साथ, इसने 1 लाख का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया।

फैमिली-फ्रेंडली डिज़ाइन और यूजर अनुभव

एथर रिज्टा को खासतौर पर फैमिली उपयोग के लिहाज से डिजाइन किया गया है। जहां पहले एथर के 450X और 450S जैसे स्पोर्टी मॉडल अधिक प्रचलित थे, वहीं रिज्टा ने आराम, प्रैक्टिकलिटी और पहुंच-योग्यता को प्राथमिकता देकर बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई।

FY25 की बिक्री में Ather मॉडल्स का योगदान

FY25 यानी वित्तीय वर्ष 2024-25 में एथर के विभिन्न मॉडलों ने अपनी-अपनी हिस्सेदारी के साथ मजबूत बिक्री दर्ज की है। सबसे अधिक बिक्री एथर रिज्टा की रही, जिसने कुल 89,639 यूनिट्स बेचे और कुल बिक्री में 58% हिस्सा हासिल किया। इसके बाद 450X मॉडल का नंबर आता है, जिसकी बिक्री 44,391 यूनिट्स रही और इसका बाजार हिस्सा 28% था। 450S मॉडल ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 18,999 यूनिट्स बेचे और कुल बिक्री का 12% हिस्सा हासिल किया। वहीं, 450 एपेक्स ने 2,376 यूनिट्स की बिक्री के साथ 1.5% बाजार हिस्सेदारी बनाई। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि एथर रिज्टा ने फैमिली-फ्रेंडली स्कूटर सेगमेंट में अपनी जबरदस्त पकड़ बनाई है और कंपनी के कुल प्रदर्शन में इसका महत्वपूर्ण योगदान है।

प्रतिस्पर्धा में आगे – Ather Rizta का दबदबा

एथर रिज्टा ने TVS iQube, बजाज चेतक, और हीरो विडा जैसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कड़ी टक्कर दी है। इसकी किफायती कीमत, लंबी रेंज और आरामदायक डिज़ाइन ने इसे फैमिली उपयोगकर्ताओं के बीच खास बनाया है।

क्या दर्शाते हैं ये आंकड़े?

रिज्टा की लगातार बढ़ती बिक्री एथर की रणनीतिक सोच का परिणाम है। कंपनी ने अब युवाओं के अलावा परिवारों पर फोकस कर एक बड़ा बाज़ार तैयार किया है। यह बदलाव भारत में EV अपनाने की परिभाषा को विस्तार दे रहा है, जहां अब पूरे परिवार स्मार्ट, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प चुन रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indias fastest growing EV company Ather Energy, Ather Rizta crossed 1 lakh sales mark in a year
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ather rizta, ather energy sales, electric scooter india 2025, best electric scooter india, ather rizta one lakh sales, electric scooter family use, ather rizta vs tvs iqube, bajaj chetak competition, hero vida comparison, indian ev market 2025, electric scooter sales record, ev family scooter, ather new launches, electric mobility india, ather electric scooter review, hindi auto news, electric vehicle growth india\r\n, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved