|
बहरोड़। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को बहरोड़ में प्रबुद्ध जनसंवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया विदेश दौरे को "विकसित भारत की नींव" करार दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान हुए समझौते भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के शासनकाल में घोटालों की भरमार थी, सरकार की चाबी उनके हाथ में नहीं थी। 2014 में जनता ने मजबूत सरकार की आवश्यकता महसूस की और पूर्ण बहुमत से बीजेपी को सत्ता सौंपी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि धन्य धान्य योजना और नई कृषि योजनाओं से कपास, दलहन और सब्जी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही MSME सेक्टर के लिए दोगुना-ढाई गुना निवेश बढ़ाने की योजनाओं का लाभ देश के लघु एवं मध्यम उद्यमों को मिलेगा।
भूपेंद्र यादव ने दिल्ली रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर सहित बीजेपी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भूपेंद्र यादव का यह बयान साफ संकेत देता है कि मोदी सरकार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। विदेशों में हुए समझौतों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, किसानों को नई योजनाओं का लाभ मिलेगा और उद्योगों में निवेश बढ़ेगा।
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप : टावर गिरे, सड़के धंसीं,कई लोगों की मौत की आशंका ,मोदी ने कहा - भारत हर संभव मदद को तैयार
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope