1 of 1
ब्यूटीशियन अनिता हत्याकांड : एक खौफनाक राज़ का पर्दाफाश
khaskhabar.com: शुक्रवार, 15 नवम्बर 2024 1:14 PM
जोधपुर। ब्यूटीशियन अनिता चौधरी का जीवन उस वक्त हमेशा के लिए थम गया, जब उसके आस-पास का हर एक शख्स उसकी मौत के पीछे की वजह से अनजान था। एक खूबसूरत, सफल महिला की बेरहम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। अनिता का शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी, लेकिन मामले की पेचीदगियां धीरे-धीरे खुलने लगीं।
गुलामुद्दीन, जो एक आम इंसान की तरह दिखाई देता था, धीरे-धीरे अनिता की मौत का मुख्य संदिग्ध बनता गया। पुलिस के सवालों के सामने उसकी सच्चाई परत-दर-परत खुलती गई। गुलामुद्दीन ने बताया कि वह अपने घर में इंटरनेट के लिए हॉटस्पॉट मांग कर चलता था। उसकी पत्नी आबेदा भी इस राज में कहीं न कहीं शामिल थी।
अनिता के शव का पोस्टमार्टम हो चुका था, मगर उसके परिवार वालों की मौजूदगी के बिना। पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी कि अनिता का अंतिम संस्कार हो सके, लेकिन पिता और पुत्र के साथ पुलिस की संवादहीनता जारी थी। वीर तेजा मंदिर में जब पुलिस ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, तो पिता और पुत्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया। ऐसे में पुलिस ने संकेत दिया कि यदि शुक्रवार तक परिवार वाले सहमत नहीं हुए तो वे हिंदू सेवा मंडल की मदद से अंतिम संस्कार करवा सकते हैं।
इसी बीच, गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस के पास अब गुलामुद्दीन के पुलिस रिमांड के अंतिम दिनों का मौका था। शनिवार को उसकी रिमांड खत्म होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां शायद इस मामले की और परतें खुलेंगी।
पुलिस अब अनिता के घर और उसके ब्यूटी पार्लर में छानबीन करेगी। अदालत में इसके लिए अनुमति भी मांगी जाएगी ताकि कोई ऐसा सुराग हाथ लगे, जिससे हत्याकांड का रहस्य सुलझाया जा सके। गुलामुद्दीन की निशानदेही पर उसके घर से बरामद मोबाइल की भी फॉरेंसिक जांच होगी।
अनिता की मौत से जुड़े कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। क्या गुलामुद्दीन और आबेदा के पास इस रहस्य की चाबी है?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे