• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्यूटीशियन अनिता हत्याकांड : एक खौफनाक राज़ का पर्दाफाश

Anita murder case: A horrifying secret revealed - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। ब्यूटीशियन अनिता चौधरी का जीवन उस वक्त हमेशा के लिए थम गया, जब उसके आस-पास का हर एक शख्स उसकी मौत के पीछे की वजह से अनजान था। एक खूबसूरत, सफल महिला की बेरहम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। अनिता का शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी, लेकिन मामले की पेचीदगियां धीरे-धीरे खुलने लगीं।


गुलामुद्दीन, जो एक आम इंसान की तरह दिखाई देता था, धीरे-धीरे अनिता की मौत का मुख्य संदिग्ध बनता गया। पुलिस के सवालों के सामने उसकी सच्चाई परत-दर-परत खुलती गई। गुलामुद्दीन ने बताया कि वह अपने घर में इंटरनेट के लिए हॉटस्पॉट मांग कर चलता था। उसकी पत्नी आबेदा भी इस राज में कहीं न कहीं शामिल थी।

अनिता के शव का पोस्टमार्टम हो चुका था, मगर उसके परिवार वालों की मौजूदगी के बिना। पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी कि अनिता का अंतिम संस्कार हो सके, लेकिन पिता और पुत्र के साथ पुलिस की संवादहीनता जारी थी। वीर तेजा मंदिर में जब पुलिस ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, तो पिता और पुत्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया। ऐसे में पुलिस ने संकेत दिया कि यदि शुक्रवार तक परिवार वाले सहमत नहीं हुए तो वे हिंदू सेवा मंडल की मदद से अंतिम संस्कार करवा सकते हैं।

इसी बीच, गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस के पास अब गुलामुद्दीन के पुलिस रिमांड के अंतिम दिनों का मौका था। शनिवार को उसकी रिमांड खत्म होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां शायद इस मामले की और परतें खुलेंगी।

पुलिस अब अनिता के घर और उसके ब्यूटी पार्लर में छानबीन करेगी। अदालत में इसके लिए अनुमति भी मांगी जाएगी ताकि कोई ऐसा सुराग हाथ लगे, जिससे हत्याकांड का रहस्य सुलझाया जा सके। गुलामुद्दीन की निशानदेही पर उसके घर से बरामद मोबाइल की भी फॉरेंसिक जांच होगी।

अनिता की मौत से जुड़े कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। क्या गुलामुद्दीन और आबेदा के पास इस रहस्य की चाबी है?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anita murder case: A horrifying secret revealed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anita, murder, case, horrifying, secret, revealed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved