• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर में अंत्योदय संबल शिविरों से घर बैठे मिल रहा योजनाओं का लाभ

Antyodaya Sambal camps in Bharatpur are providing benefits of schemes at home - Bharatpur News in Hindi

राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध — जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत

भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत भरतपुर जिले की ग्राम पंचायत बांसीकलां में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यह अभियान राज्य सरकार की संवेदनशील और समर्पित नीतियों का सशक्त उदाहरण है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं से जोड़कर जीवन में संबल प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों—खासकर किसानों, महिलाओं, गरीबों, बुजुर्गों और युवाओं—के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ दिलाना इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 16 विभागों की टीमें गांवों तक पहुंच रही हैं और एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ प्रदान कर रही हैं। यह व्यवस्था गांवों में सुशासन की मजबूत बुनियाद रख रही है। शिविरों में राजस्व, चिकित्सा, बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन, विद्युत, जलदाय, महिला अधिकारिता, खाद्य सुरक्षा आदि विभागों ने भाग लेकर लाभार्थियों को मौके पर ही सेवाएं प्रदान कीं।
जिला प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक विभाग के काउंटर पर जाकर कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शिविर से निराश होकर न लौटे। उन्होंने कहा कि शिविरों के आयोजन से पूर्व आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को चिन्हित किया जाए ताकि मौके पर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक हों और अधिकाधिक लाभ उठाएं।
शिविर के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण, पौधारोपण और जल-संरक्षण के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान को गति दें और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने पीपल का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पीपल का पौधा वैज्ञानिक रूप से सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष है, जिसे हमारी संस्कृति में भी विशेष स्थान प्राप्त है।
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर मंत्री ने जिला कलेक्टर कमर चौधरी को निर्देशित किया कि एक माह के भीतर संबंधित समस्याओं का निराकरण जलदाय विभाग के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, जिला कलेक्टर कमर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पीपल के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शिविर में हुए प्रमुख कार्यों की जानकारी:
ग्राम पंचायत बांसी में आयोजित इस संबल शिविर में महिला बाल विकास विभाग ने 26 पात्र महिलाओं की ई-केवाईसी पूरी की और 8 महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया। वन विभाग ने 2,000 पौधे लगाए। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 175 परिवारों को स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का शत-प्रतिशत सत्यापन संपन्न हुआ। चिकित्सा विभाग ने 156 नागरिकों की जांच की जिनमें 20 में उच्च रक्तचाप और शुगर के लक्षण पाए गए। 10 गर्भवती महिलाओं और 10 बच्चों को टीके लगाए गए। महिला अधिकारिता विभाग ने प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत 10 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
राजस्व विभाग ने 28 नामांतकरण प्रकरण, 17 रास्तों से संबंधित विवाद और 18 खातों के आपसी सहमति से बंटवारे निपटाए तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति धानोता को भूमि आवंटन किया। विद्युत विभाग ने 21 स्थानों पर झूलते तारों को सुधारा, 11 विद्युत पोल ठीक किए और 125 स्थानों पर पेड़ों की छंटाई कर विद्युत तंत्र को सुरक्षित किया। जलदाय विभाग ने 5 लीकेज ठीक किए। कृषि विभाग ने 34 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए और इतने ही नमूने लिए, साथ ही चार किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत स्वीकृति पत्र जारी किए।
खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 37 आवेदनों का निस्तारण हुआ, 191 लोगों की आधार सीडिंग और 286 की ई-केवाईसी पूरी की गई। पशुपालन विभाग ने 1,600 पशुओं का टीकाकरण किया और 62 पशुओं को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर आमजन को शासन की योजनाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनते जा रहे हैं। भरतपुर जिले में आयोजित यह शिविर न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाता है, बल्कि ग्रामीणों की सहभागिता और विश्वास को भी मजबूत करता है। ग्रामीणों को उनके गांव में ही योजनाओं का लाभ मिलना शासन-जन संवाद को नई ऊंचाई देता है और समावेशी विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Antyodaya Sambal camps in Bharatpur are providing benefits of schemes at home
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: antyodaya sambal camps, bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved