जयपुर । राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। वे बुधवार को बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत आदर्श उण्डखा में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि जनता का पैसा जनता को वापस जाए। इस प्रयोजन के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आमजन को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
गौसेवा आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इन कैम्पों में आमजन को निःशुल्क 100 यूनिट विद्युत उपभोग का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, किसानों के लिए 2000 यूनिट बिल के उपभोग को निःशुल्क करने का फैसला किया है जिससे लाखों लोगों के विद्युत बिल शून्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इन जनहितैषी फैसलों से प्रदेश के हर वर्ग में खुशी है।
दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया- बृजभूषण ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
विवाद पैदा कर जाति जनगणना के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही भाजपा : राहुल गांधी
PM मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
Daily Horoscope