जयपुर । शहर में एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में झोटवाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि शांति नगर झोटवाडा निवासी इशाक अली खान ने मामला दर्ज कराया है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात सानतुना से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया। बातों में आने पर विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने 2 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। जिसके बाद उसे दिल्ली स्थित अपने मकान पर बुलाया और 70 हजार रुपए की ओर मांग की। कहे अनुसार रकम देने पर गत 15 मई को विदेश भेजने की तय हुआ।
निश्चित समय पर विदेश नहीं भेजने पर पीडि़त ने उसे कॉल किया। संपर्क नहीं होने पर दिल्ली स्थित मकान पर पहुंचने पर ताला लगा मिला। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडि़त ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope