|
जयपुर । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया है कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया था, इसके चलते उनके दस साल के कार्यकाल में 50 बम विस्फोट जैसी आतंकी घटनाएं हुई और 1400 लोगों को अपनी हाथ से जान धोना पड़ा।
भाजपा के जयपुर में मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार सिर्फ हिन्दुओं को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराने में लगी हुई थी और हिन्दू आतंकवाद के नाम की परिभाषा गढ़ दी थी। लेकिन अब मोदी सरकार के साढ़े चार के कार्यकाल में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ, ना ही कोई बम विस्फोट जैसी घटनाएं हुई है।
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने मुंबई के आतंकी हमले के दस साल पूरे होने के मौके पर एक शब्द भी नहीं बोला है।वहीं राममंदिर के मुद्दे पर शिवसेना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अब शिवसेना लाइन पर आ गई है।
उन्होंने कहा कि चाहे राममंदिर का मुद्दा हो, या जाति का मुद्दा, यह मुद्दा कांग्रेसी नेता उठा रहे है, भाजपा को तो जवाब देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ राजस्थान विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
AAIB ने एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट की
शेयर बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 270 अंक उछला
बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत आरक्षण
Daily Horoscope