• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आयुर्वेद विश्वविद्यालय विश्व का उत्कृष्ट आयुर्वेद शोध केन्द्र बने - राज्यपाल

Ayurveda University should become the world best Ayurveda research center - Governor - Jaipur News in Hindi

जयपुर । राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने आयुर्वेद के प्राचीन ज्ञान को आधुनिक संदर्भों में विकसित करने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने आयुर्वेद विश्वविद्यालय को आयुर्वेद चिकित्सा शोध एवं अनुसंधान में विश्व का उत्कृष्ट केन्द्र बनाए जाने का भी आह्वान किया।
मिश्र सोमवार को राजभवन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पंचम दीक्षांत समारोह में ऑनलाईन संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से प्रेरणा लेते हुए विश्वविद्यालय में चिकित्सा के नवीन शोध कार्यों को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि इसी से हमारी आयुर्वेद की महान चिकित्सा पद्धति को फिर से जीवंत किया जा सकता है।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने विद्यार्थियां को गरीब और जरूरतमंद रोगियों की विशेष रूप से सेवा करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया। उन्हांने कहा कि प्राचीन ग्रंथों और आधुनिक संदर्भों को जोड़ते हुए यदि नवीनतम शोध और अनुसंधान होते हैं तो इसके बहुत अच्छे परिणाम संपूर्ण मानवता के लिए सामने आएंगे।

राज्यपाल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वाधीनता आन्दोलन के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को अपने सामर्थ्य और कौशल का विकास कर भारत के नव निर्माण का संकल्प लेने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के भावी आयुर्वेद चिकित्सकों को चाहिए कि वे अपने मरीजों के साथ सहानुभूति रखते हुए आयुष पद्धतियों के कारगर उपयोग से निरोगी राजस्थान के लिए कार्य करें।

मिश्र ने कहा कि कोविड के इस दौर में आयुर्वेद के महत्व को विश्वभर में स्वीकार किया गया है। अब यह प्रमाणित हो गया है कि आयुर्वेद से असाध्य से असाध्य रोग का भी ईलाज हो सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को चाहिए कि वह आयुष पद्धतियों को व्यावहारिक बनाए। उन्होंने कोविड महामारी के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा गिलोय पर किये गये शोध-कार्य को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्रदान किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिये गौरव की बात है। उन्होंने विश्वविद्यालय के पंचकर्म विभाग में ‘‘सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ की स्थापना की भी सराहना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ayurveda University should become the world best Ayurveda research center - Governor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ayurveda research center, governor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved