• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धौलपुर के बीहड़ों से 15 हजार का इनामी बदमाश श्यामपाल ठाकुर गिरफ्तार

Shyampal Thakur, a criminal with a reward of Rs 15,000, arrested from the ravines of Dholpur - Dholpur News in Hindi

धौलपुर। राजस्थान पुलिस की एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में बीते माह एजीटीएफ व धौलपुर डीएसटी पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी अपराधी श्यामपाल ठाकुर पुत्र टीकम सिंह निवासी सदापुर को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
श्यामपाल ठाकुर कुख्यात गैंगस्टर रामदत्त ठाकुर उर्फ सोनू चंबल गिरोह का सक्रिय सदस्य और हिस्ट्रीशीटर है। वह चंबल के बीहड़ों में अवैध हथियारों की डिलीवरी, फरार अपराधियों को शरण देने और फायरिंग रेंज संचालित करने जैसे कार्यों में संलिप्त था।

लगातार निगरानी के बाद मिली सफलता

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एजीटीएफ राजस्थान दिनेश एम.एन. के नेतृत्व में प्रदेशभर में सक्रिय गैंगस्टरों और अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एजीटीएफ की टीम ने एक माह तक गुप्त निगरानी और आसूचना संकलन के बाद इस सफलता को अंजाम दिया।

डीआईजी अपराध शाखा योगेश यादव के सुपरविजन तथा एएसपी एजीटीएफ सिद्धांत शर्मा के समन्वय में सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, अरुण कुमार, कांस्टेबल बृजेश शर्मा व श्रवण कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की है।

पिछले माह 8 मई को एजीटीएफ व डीएसटी टीम ने धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में सोनू चंबल गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात डकैत माधव सिंह को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ पकड़ा था। इस दौरान पुलिस दल पर फायरिंग कर सोनू चंबल, श्यामपाल ठाकुर, थानसिंह ठाकुर और अन्य अपराधी फरार हो गए थे।

सोनू चंबल गैंग में 'स्लीपर सेल' की भूमिका निभा रहा था श्याम पाल ठाकुर

गिरफ्तार श्यामपाल ठाकुर सोनू चंबल गैंग में 'स्लीपर सेल' की भूमिका निभाता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के अनुसार डकैत श्याम पाल, हिस्ट्रीशीटर सोनू चम्बल के पास फरारी काटने वाले अपराधियों व चम्बल के बीहड में बनाई हुई फायरिंग रेन्ज में फायरिंग सीखने आने वाले राजस्थान एवं अन्य राज्यों के बदमाशों को सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध करवाने, खाने-पीने की व्यवस्था व उनको लाने-ले जाने का काम करता था।

हथियारों की तस्करी में भी संलिप्त

श्यामपाल यूपी और एमपी से अवैध हथियारों और कारतूसों की डिलीवरी भी गैंग तक पहुंचाता था। साथ ही चंबल क्षेत्र में पुलिस मूवमेंट की जानकारी समय-समय पर गैंग लीडर तक भेजता था।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

शुक्रवार 6 जून को देर रात एजीटीएफ टीम को पुख्ता सूचना मिली कि थाना राजाखेड़ा में दर्ज प्रकरण संख्या 146/2025 में फरार इनामी अपराधी श्यामपाल ठाकुर बस में बैठकर उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में है। इस सूचना पर धौलपुर एसपी सुमित मेहरा के समन्वय में एजीटीएफ और राजाखेड़ा थाना पुलिस ने खानपुरा मोड़ पर घेराबंदी कर श्यामपाल को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसे पुलिस थाना राजाखेड़ा को सुपुर्द कर दिया गया।

विशेष टीम का सराहनीय योगदान

इस सफलता में एजीटीएफ के एएसआई शैलेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, अरुण कुमार, कांस्टेबल बृजेश शर्मा व श्रवण कुमार और रिजर्व पुलिस लाइन धौलपुर में तैनात कांस्टेबल रामसहाय की विशेष भूमिका रही।

एजीटीएफ की इस सफलता से सोनू चंबल गिरोह के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब गिरोह के अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shyampal Thakur, a criminal with a reward of Rs 15,000, arrested from the ravines of Dholpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur, anti gangster task force, firing, criminal, arrested\r\n, crime news in hindi, crime news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved