1 of 1
आदर्श सौर ऊर्जा गांव को मिलेंगे एक करोड रुपए, प्रतिस्पर्द्धा में अव्वल आना जरूरी होगा- उत्सव कौशल
khaskhabar.com: शुक्रवार, 27 दिसम्बर 2024 7:10 PM
डीग। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में शुक्रवार को मॉडल सोलर ग्राम चयन समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम का चयन किया गया।
बड़ी बात यह है कि आदर्श सौर ऊर्जा गांव में चयनित गांव को एक करोड रुपए की राशि दी जाएगी। जिले के पांच गांवों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में शामिल कर लिया गया है। अस्तावन, कौरेंर, सुन्दरावली, सबलाना और कैथवाड़ा का चयन किया गया। योजना का लाभ मिलने के बाद इन गांव-कस्बों के लोगों को राहत मिल सकेगी।
जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक में इस योजना का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने का प्रावधान है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अन्य आवेदनों पर भी समय रहते उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि योजना का लाभ जिले के पात्र नागरिकों को मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम कुसुम योजना में अधिकाधिक आवेदन कराएं जाए।
जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बनवारी लाल वर्मा ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के पांच गांव का चयन हुआ है। वर्मा ने बताया कि योजना के तहत चयनित गांव में से एक आदर्श सौर ग्राम का चयन किया जाएगा। चयनित गांवों में आमजन से आवेदन लेकर सोलर रूफटॉप स्थापित करवाए जाएंगे। सबसे ज्यादा किलो वाट क्षमता के प्लांट स्थापित करने वाले गांव को आदर्श सौर ग्राम का दर्जा दिया जाएगा।
आदर्श सौर ग्राम को एक करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस राशि का उपयोग गांव में सोलर प्लांट की स्थापना के लिए किया जा सकेगा ताकि बिजली पर निर्भरता नहीं रहे और बिजली की आवश्यकता सौर ऊर्जा से ही पूरी हो सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी मिलती है।
एक किलो वाट के सोलर पैनल लगवाने पर ₹30000, दो किलो वाट के सोलर पैनल लगाने पर ₹60000 और 3 किलो वाट या उससे ज्यादा के सोलर पैनल लगाने पर ₹78000 की सब्सिडी मिलती है।
इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है। ज्यादा बिजली पैदा कर सरकार को भी बिजली बेची जा सकती है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो राष्ट्रीयकृत बैंक इस योजना के लिए लोन दे रहे हैं।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चयनित गांव में सौर ऊर्जा के बारे में अधिकाधिक जानकारी ग्रामीणों को दी जाए ताकि सौर ऊर्जा यूनिट स्थापित करने के लिए आधिकाधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हो सकें। ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्य के लिए सहयोग लिया जाएगा। गांव में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिविर लगाकर घरों में सौर यूनिट स्थापित करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में 5000 से अधिक की आबादी वाले राजस्व गांव को आदर्श और गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। सौर गांव का चयन करने के लिए इन राजस्व गांवों की एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी, जिसके लिए 6 महीने का समय निर्धारित किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले आदर्श सौर ऊर्जा गांव को एक करोड रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। - PRO DEEG
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे