|
जयपुर। राजस्थान में वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर लीक कांड एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। गुरुवार को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेपर लीक से जुड़े मामले में एक महिला वनरक्षक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो वे लोग हैं जो लीक हुए पेपर को पढ़कर नौकरी में भर्ती हुए थे। इतना ही नहीं, दलाली के इस गोरखधंधे में एक बिचौलिए को भी दबोचा गया है, जिसने लाखों रुपये में सौदा करवाया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसओजी एडीजी वी. के. सिंह के मुताबिक, यह कार्रवाई उस पूछताछ का परिणाम है जो पहले से गिरफ्तार स्टेशन मास्टर कंवराराम जाट से की जा रही थी। कंवराराम ने खुलासा किया था कि उसने वनरक्षक उमाराम और प्यारी कुमारी को परीक्षा से पहले ही पेपर मुहैया करा दिया था। पेपर लीक 13 नवंबर 2022 की भर्ती परीक्षा का है, जो उदयपुर में आयोजित हुई थी।
गिरफ्तार कौन-कौन? : उमाराम (23): गुडामलानी, बाड़मेर निवासी वनरक्षक। प्यारी कुमारी (30): वनरक्षक, जिसने अपने भाई के जरिए पेपर लिया। रमेश कुमार: दलाल, जिसने पेपर पहुंचाने का सौदा किया।
कैसे हुआ था सौदा? : उमाराम ने फरार आरोपी जबराराम जाट को 1 लाख रुपए दिए।प्यारी कुमारी की तरफ से उसके भाई हीराराम ने जबराराम को 3 लाख रुपए थमाए।पहले से गिरफ्तार एक अन्य महिला वनरक्षक टिमो के मामले में रमेश कुमार नामक दलाल ने 8 लाख रुपए वसूले थे। टिमो का पति लिखमाराम, जो खुद ट्रैफिक पुलिस में था, षड्यंत्र का हिस्सा था।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाला जबराराम जाट फिलहाल फरार है। एसओजी की टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि जबराराम ही वह कड़ी है जिसने पेपर लीक कर नेटवर्क के जरिए नौकरी के इच्छुक युवाओं तक पहुंचाया।
सवालों के घेरे में भर्ती व्यवस्था
इस खुलासे के बाद एक बार फिर से सरकारी नौकरियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं। लाखों रुपए लेकर लीक पेपर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होना न केवल व्यवस्था की गंभीर चूक है, बल्कि उन सैकड़ों ईमानदार प्रतिभागियों के साथ अन्याय है जिन्होंने मेहनत से परीक्षा दी थी।
ट्रंप का G7 की बैठक से जल्दी निकलने से इनकार, मैक्रों को बताया 'पब्लिसिटी चाहने वाला'
यूपी विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेंगे : अखिलेश यादव का ऐलान
अश्विनी वैष्णव ने मानेसर में भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया
Daily Horoscope