• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नाक के स्प्रे के जरिए फेफड़ों और सांस की नली को टारगेट करने वाली नई जीन थेरेपी

New gene therapy targeting lungs and windpipe through nasal spray - Health Tips in Hindi

नई दिल्ली । अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक नई जीन थेरेपी तैयार की है, जिसे नाक के जरिए स्प्रे करके फेफड़ों और सांस की नली तक पहुंचाया जा सकता है। जीन थेरेपी तब ही असरदार होती है जब इलाज से जुड़ी जरूरी चीजें शरीर के सही हिस्सों तक पहुंचें। जीन थेरेपी में, इलाज करने वाले अणुओं को शरीर के सही जगह तक पहुंचाना जरूरी होता है ताकि वे ठीक से काम कर सकें। इसके लिए अक्सर एडेनो-एसोसिएटेड वायरस (एएवी) जीन थेरेपी का उपयोग किया जाता है।
इस तकनीक को और बेहतर बनाने के लिए मैस जनरल ब्रिघम के वैज्ञानिकों ने एएवी का एक नया रूप तैयार किया है, जिसका नाम एएवी.सीपीपी.16 है। इसे नाक में स्प्रे के रूप में दिया जा सकता है।
जानवरों पर की गई शुरुआती रिसर्च में ये नई तकनीक पुराने एएवी6 और एएवी9 की तुलना में ज्यादा असरदार साबित हुई। इसने फेफड़ों और सांस की नली को बेहतर तरीके से टारगेट किया और यह श्वसन और फेफड़ों की बीमारियों के इलाज में कारगर साबित हो सकती है।
ब्रिघम एंड वीमेन हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग के फेंगफेंग बेई ने बताया कि एएवी.सीपीपी.16 को पहले हमने केंद्रीय तंत्रिका तंत्र तक पहुंचाने के लिए बनाया था, लेकिन यह फेफड़ों की कोशिकाओं में भी अच्छे से काम कर रहा है। इस वजह से हमने इसे नाक के जरिए फेफड़ों तक दवा पहुंचाने के लिए भी परखा।
इस रिसर्च में एएवी.सीपीपी.16 ने न केवल कोशिका परीक्षणों में, बल्कि चूहों और अन्य जानवरों पर किए गए प्रयोगों में भी पहले के तरीकों से बेहतर परिणाम दिए।
उन्होंने इस तरीके का उपयोग वायरल इन्फेक्शन के लिए जीन थेरेपी देने में भी किया। इसमें, कोविड-19 से संक्रमित चूहों पर हुए टेस्ट में एसएआरएस-सीओवी-2 वायरस को बढ़ने से रोकने में मदद मिली।
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी और रिसर्च की जरूरत है, लेकिन अब तक के नतीजे दिखाते हैं कि एएवी.सीपीपी.16 एक असरदार तरीका हो सकता है जिससे सांस की नली और फेफड़ों को सीधे इलाज पहुंचाया जा सके।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New gene therapy targeting lungs and windpipe through nasal spray
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nasal spray, gene therapy, lungs, windpipe
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved