1 of 1
दौसा : नांगल राजावतान में बड़ी चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, 5 लाख का माल बरामद
khaskhabar.com: सोमवार, 14 अप्रैल 2025 5:48 PM
दौसा। नांगल राजावतान थाना पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से हो रही चोरी की वारदातों का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर करीब 5 लाख रुपये कीमत का चोरी का माल और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनका उपयोग वारदातों में किया गया था।
थानाधिकारी हुसैन अली ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते एक वर्ष में क्षेत्र में हुई चोरी और नकबजनी की दर्जनों वारदातों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला था। इन्हें सुलझाने के लिए एचसी लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने परंपरागत पुलिसिंग और तकनीकी विश्लेषण के साथ संदिग्धों से पूछताछ और घटनास्थलों के साक्ष्य जुटाए।
इस दौरान पुलिसकर्मी रामावतार स्वामी को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर अनिल कुमार मीना (निवासी शीशवाली ढाणी, नांगल राजावतान) और मनीष कुमार मीना (निवासी राजपुरा) को उनके घर से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने एक दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की।
वारदातों की फेहरिस्त :
शादी समारोह में लगे टेंट से 28 एलईडी लाइट और कारपेट की चोरी
मीना हाईकोर्ट प्यारीवास से वेल्डिंग मशीन, ड्रिल, कटर आदि उपकरण ले उड़े
एलईडी लाइट, केबल, कॉपर वायर, चार्जर आदि की चोरी
किशोरपुरा में मकान के बाहर से भारत गैस सिलेंडर चोरी
नीम के पेड़ के नीचे से समर्सिबल मोटर व केबल ले गए
जुगाड़ की डिग्गी का ताला तोड़ बैटरी चोरी
सब्जी वाले जुगाड़ से बैटरी चोरी
ई-रिक्शा से बैटरी चोरी
नंद घर से पंखे और स्वास्थ्य विभाग क्वार्टर से प्रिंटर चोरी
रेलवे अंडरपास पर खड़ी जीप से डेक मशीन ले गए
खेत से पाइप चुराए
बरामद सामान :
75 एलईडी फ्लड लाइट, विभिन्न वॉट की
समर्सिबल मोटर (FALCON कंपनी)
वेल्डिंग मशीन, गलेण्डर, ड्रिल, कटर मशीन
केबल और वायर (फिनोलेक्स, कलिंगा गोल्ड, इतरा कंपनियों की)
बैटरियां, रस्सा, गैस सिलेंडर, कारपेट, चार्जर
चोरी का तरीका :
चोर चोरी से पहले लोकेशन चिन्हित करते और दिन में रैकी करते थे।रात को वारदात के वक्त वे अपने मोबाइल दुकान पर छोड़ देते ताकि ट्रेस न हो सकें।अनिल अपनी दुकान की रखवाली का बहाना बनाकर वहां अकेला सोता और रात में मनीष को बुलाकर चोरी करता।
चोरी के लिए दोनों ने किश्तों पर मोटरसाइकिलें भी खरीदी थीं।
पुलिस की विशेष टीम में एचसी लक्ष्मीकांत शर्मा, रामावतार, खेमचंद्र, और रिंकूलाल शामिल थे। थानाधिकारी हुसैन अली ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता विशेष निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और सूझबूझ का परिणाम है।
पुलिस अब अन्य वारदातों के कनेक्शन की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे