|
चुरू। ऑपरेशन फ्लैश आउट के अंतर्गत चुरू जिले की थाना सदर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर एस्कॉर्ट वाहन व ट्रक जप्त कर तीन आरोपियों गुरविन्द्र सिह पुत्र नक्षत्र सिह (24), चमकौर सिह पुत्र जरनेल सिह (42) एवं जगतार सिह पुत्र गुरबक्स सिह (41) निवासी समाणा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है। प्याज के कट्टों की आड़ में तस्करी किया जा रहा है 20 लाख रुपए कीमत का 225.005 किलो डोडा पोस्त छिलका पुलिस ने जब्त किया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि आईजी बीकानेर रेंज द्वारा नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिये अवैध मादक पदार्थ व अवैध आर्म्स के खिलाफ कार्रवाई करने विशेष अभियान ऑपरेशन फलश आउट चलाया जा रहा है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल व सीओ सुनिल कुमार झाझडिया के सुपरविजन में एसएचओ सदर बलवन्त सिह मय टीम हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, नवीन कुमार, सरजीत, धर्मेन्द्र कुमार व चालक जितेन्द्र सोमवार को एनएच 52 ढाढर टोल नाका के पास नाकाबंदी की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रेटर नोएडा : दिन में मजदूर बन करते थे रेकी और रात में चोरी, तीन शातिर गिरफ्तार
12.94 ग्राम एमडीएमए के साथ तस्कर सतीश पुरोहित गिरफ्तार, स्कूटी भी जब्त
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई 4 करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो सप्लायर गिरफ्तार
Daily Horoscope