|
बीकानेर। बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर में राव बीकाजी संस्थान और जिला प्रशासन, नगर निगम, यूआईटी के संयुक्त तत्वावधान में जुबली नागरी भण्डार के नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में बुधवार को कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। इसमें नगर के हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी के करीब 25 कवियों और शायरों ने बीकानेर की सांस्कृतिक एकता और परंपराओं पर आधारित कविताएं और ग़ज़लें प्रस्तुत कर ख़ूब दाद बटोरी। कवि सम्मेलन और मुशायरे की अध्यक्षता वरिष्ठ शाइर गुलाम मोहय्युद्दीन माहिर ने की।
मुख्य अतिथि गीतकार शंकर सिंह राजपुरोहित और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि शाइर संजय वरुण ने थे। शंकर सिंह राजपुरोहित ने बीकानेर पर धमाल प्रस्तुत कर ख़ूब दाद ली। शाइर माहिर ने आपसी विश्वास की गजल पेश की और संजय आचार्य वरुण ने 'मन की बात कहना बड़ा मुश्किल है गीत सुनाया।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकतंत्र पर भारत का अटूट भरोसा : लोकतांत्रिक प्रणाली में संतुष्टि के मामले में भारतीय दूसरे स्थान पर
PNB बैंक घोटाला केस : अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी
बिहार में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, विपक्ष सवाल उठाकर निभा रहा अपनी जिम्मेदारी - राज बब्बर
Daily Horoscope