• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संतोष परिहार भारतीय उपभोक्ता परिसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत

Santosh Parihar nominated in the National Executive of the Consumer Federation of India - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जनजागरण और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाली शहर की प्रतिष्ठित समाजसेविका संतोष परिहार को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भारतीय उपभोक्ता परिसंघ (सीसीआई), नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पंड्या द्वारा किया गया, जो कि राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनन्त शर्मा के निर्देशानुसार किया गया विस्तार है। संतोष परिहार अब इस कार्यकारिणी की पूर्ण अवधि तक इस दायित्व का निर्वहन करेंगी। सीसीआई के प्रदेश सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि यह नियुक्ति उपभोक्ता जागरूकता के प्रति संतोष परिहार की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और सामाजिक योगदान को देखते हुए की गई है। संगठन को विश्वास है कि उनकी सक्रिय भागीदारी से उपभोक्ता हितों को और मजबूती मिलेगी। सीसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश के. व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमती संतोष परिहार उपभोक्ता जनजागरण समिति, बीकानेर की संस्थापक अध्यक्ष हैं। वे वर्षों से उपभोक्ता हितों के संरक्षण और जागरूकता के लिए सतत कार्यरत हैं और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
इस मनोनयन पर बीकानेर जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं और उपभोक्ता जागरूकता से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। पूर्व बीकानेर जिला उपाध्यक्ष भगतराम पाण्डे, लक्ष्मी तंवर, प्रगति तिवारी, चेतन दास कोठारी, मनोज उपाध्याय, जितेन्द्र स्वामी, अजय व्यास, नृसिंह दास व्यास और लक्ष्मी नारायण सुथार सहित अनेक समाजसेवियों ने संतोष परिहार को बधाई दी है। सभी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि यह मनोनयन उपभोक्ता अधिकारों की दिशा में एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
संतोष परिहार का यह चयन बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात मानी जा रही है। उनके अनुभव और सक्रिय सहभागिता से उपभोक्ता आंदोलन को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Santosh Parihar nominated in the National Executive of the Consumer Federation of India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: santosh parihar, nominated, national executive, consumer, federation, india, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved