|
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आगामी 'वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान' की तैयारियों को लेकर विशेष निर्देश दिए।
कलेक्टर संधू ने अधिकारियों को बताया कि 5 जून से 20 जून तक 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' चलाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इन कार्यक्रमों की सभी आवश्यक तैयारियों को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।
विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कार्यक्रमः
5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर भी कलेक्टर संधू ने नोडल विभाग, वन विभाग से फीडबैक लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजित हो, जिसके लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाए।
जल संचय और 'हरियालो राजस्थान' पर जोरः बैठक में कलेक्टर ने आमजन से आगामी बारिश के मौसम में अपने घरों की छतों पर वाटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल संचयन) करने के लिए प्रेरित करने को कहा, ताकि वर्षा जल का अधिक से अधिक संचय हो सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 'हरियालो राजस्थान अभियान' की तैयारियों के संबंध में वन विभाग, शिक्षा विभाग और जिला परिषद से भी जानकारी ली।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। यह बैठक जिले में जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीपल, प्लेनेट और प्रोग्रेस की भावना से प्रेरित है भारत : पीएम मोदी
ब्रिक्स में पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को उठाना भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : कविंदर गुप्ता
युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर
Daily Horoscope