1 of 1
भरतपुर : राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने परिवार के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर में किए दर्शन
khaskhabar.com: बुधवार, 27 नवम्बर 2024 3:03 PM
भरतपुर। राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने अपने परिवार के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए और मंदिर के पुजारी से अंग वस्त्र और भगवान का प्रसाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि भरतपुर आए हैं तो श्री बांके बिहारी के दर्शन जरूर करने चाहिए थे।
यह यात्रा उस समय की गई जब भाजपा तेलंगाना के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की माताजी के निधन की सूचना मिली थी। डॉ बाघमार शोक व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रही थीं और मंगलवार रात भरतपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। बुधवार सुबह किला स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और परिवार के साथ पूजा अर्चना की।
मंदिर महंत मनोज भारद्वाज ने राज्य मंत्री और उनके परिवार को अंग वस्त्र और भगवान का प्रसाद भेंट किया। डॉ बाघमार ने दर्शन के बाद कहा कि मंदिर में आकर एक अलग ही सुकून महसूस हुआ है और ऐसा लगा जैसे सकारात्मक पूजा की हो। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गईं।
बता दें कि श्री बांके बिहारी जी के मंदिर का इतिहास 602 साल पुराना है, जब नागा साधुओं ने यहां विग्रह की स्थापना की थी। 2022 में इस भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर किया गया, जिसमें 12 करोड़ रुपए की लागत आई। अब यह मंदिर नए स्वरूप में दर्शनार्थियों के लिए खुला है।
इस मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि श्री बांके बिहारी जी ने हमेशा भरतपुरवासियों पर अपनी कृपा बरसाई है और उनके दर्शन से आत्मिक शांति मिलती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे