1 of 1
भरतपुर : कुम्हेर में पिकअप पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, भंडारे में जा रहे थे अजान गांव के निवासी
khaskhabar.com: मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 6:02 PM
भरतपुर। भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजान गांव निवासी करीब दो दर्जन लोग पिकअप वाहन से सोनोठी गांव में एक रिश्तेदार के यहां आयोजित भंडारे में शामिल होने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक नशे की हालत में था और वाहन को तेजी व लापरवाही से चला रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पिकअप पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों में शामिल संजू ने बताया, "हम सभी रिश्तेदार मिलकर भंडारे में जा रहे थे, लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही बरती। गाड़ी इतनी तेजी से चला रहा था कि कुछ समझ में नहीं आया और पलट गई। हम सब घबरा गए थे।"
पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे